Begin typing your search above and press return to search.
मैक्सिको में सेंट्रल बैंक के गवर्नर बने डियाज डी लियोन
मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने अगस्टिन कार्स्टेंस की जगह अलेजांड्रो डियाज डी लियोन को कल सेंट्रल बैंक का गवर्नर नियुक्त किया

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने अगस्टिन कार्स्टेंस की जगह अलेजांड्रो डियाज डी लियोन को कल सेंट्रल बैंक का गवर्नर नियुक्त किया।
लियोन वर्तमान में बैंक के बोर्ड के पांच-मजबूत सदस्यों में से एक हैं और वह कार्स्टेंस की जगह लेने वाले पसंदीदा व्यक्तिय हैं जो 30 नवंबर को स्विट्जरलैंड में बैंक के इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) का प्रभार संभालेंगे।
राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि श्री लियोन एक दिसंबर 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक बैंक का गवर्नर रहेंगे।
Next Story


