हवाई यात्रियों को शराब परोसना बंद किया जाना चाहिए: लक्ष्मीकांता चावला
पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने शुक्रवार को कहा कि हवाई यात्रियों को शराब और मांसाहारी भोजन परोसना बंद किया जाना चाहिए

अमृतसर। पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने शुक्रवार को कहा कि हवाई यात्रियों को शराब और मांसाहारी भोजन परोसना बंद किया जाना चाहिए।
प्रो. चावला ने कहा कि जितनी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं, सभी में शराब परोसी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर बसों में सफर करने वाले शराब नहीं पी सकते, रेलगाड़ियों में शराब मना है तो फिर विमानों में यह छूट क्यों दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि विदेशी एयरलाइंसों में शराब परोसे जाने पर तो रोक नहीं लगायी जा सकती लेकिन एयरइंडिया की उड़ानों में शराब बंद कर आदर्श पेश किया जा सकता है।
प्रो. चावला ने कहा कि मांसाहारी भोजन करने वाले यात्रियाें के पास बैठने वाले शाकाहारी यात्रियों को भोजन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार काे इस पर भी रोक लगानी चाहिए अन्यथा कम से कम यह प्रबंध तो अवश्य करना चाहिए कि उड़ानों में शाकाहारी और मांसाहारी यात्रियों को अलग-अलग सीट दी जाये ताकि शाकाहारी लोगों को असहज स्थिति का सामना नहीं करना पड़े।


