बिहार में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
बिहार में मुजफ्फपुर और खगड़िया जिले से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है

पटना। बिहार में मुजफ्फपुर और खगड़िया जिले से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।
मुजफ्फरपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां चौक के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 77 पर कल देर रात लावारिस हालत में खड़े एक ट्रक की तलाशी ली गयी। इस दौरान 336 कार्टन में रखा 3000 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
बरामद शराब हरियाणा निर्मित है जिसकी कीमत करीब 30 लाख रूपये है। मौके से किसी को गिरफ्तार नही किया जा सका है।
खगड़िया से मिली जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी सौरभ यादव और नीरज यादव के घरों में कल देर रात छापेमारी की गयी।
इस दौरान घर में छुपाकर कर रखा गया 101 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
छापेमारी की भनक मिलते ही सौरभ और नीरज फरार हो गया। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।


