शराब की सील पैक बोतल में मृत मिला काकरोच
कटघोरा की एक शराब दुकान से खरीदे गये देशी शराब की बोतल में मृत काकरोच पड़ा हुआ पाया गया
कोरबा। कटघोरा की एक शराब दुकान से खरीदे गये देशी शराब की बोतल में मृत काकरोच पड़ा हुआ पाया गया। काकरोच देख शराबी के होश उड़ गये। उक्त ग्राहक ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि देशी शराब दुकान से एक पाव शराब खरीदा जिसका ढक्कन सीलपैक था लेकिन बोतल की निचली सतह पर मरा हुआ काकरोच मौजूद था।
इस विषय में आबकारी अधिकारी से जानकारी लेने पर उनका कहना था कि सभी बोतलों की जांच की जाती है और वेयर हाउस में भी शराब की बोतलों को सीलपैक करने में पूरी सावधानी बरती जाती है।
यदि इनकी बात को सही मान लिया जाये तो फिर आखिर काकरोच किस रास्ते से बोतल में घुसा? याद रहे कुछ माह पहले पाली क्षेत्र के एक देशी शराब दुकान से भी खरीदी गई शराब की सीलपैक शीशी में लकड़ी के टुकड़े और कचरा होना पाया गया था।
इस तरह की घटनाएं बार-बार समाने आने पर सवाल उठना लाजिमी है कि जिन मदिरा प्रेमियों के द्वारा करोड़ों का राजस्व सरकार को आबकारी विभाग के जरिये दिया जा रहा है, उनके सेहत की चिंता नहीं की जा रही।


