चैकिंग के दौरान खोड़ा में शराब तस्कर गिरफ्तार
गाजियाबाद के रोज कोई न कोई थाना क्षेत्र से शराब माफियाओंं की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी हो रही
गाजियाबाद। गाजियाबाद के रोज कोई न कोई थाना क्षेत्र से शराब माफियाओंं की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी हो रही है फिर भी यह आलम है कि शराब माफिया बिल्कुल भी गैर राज्यों से अवैध शराब की तस्करी करनी नहीं छोड़ रहे हैं ओर पुलिस की नाक में दम कर रखा है। लेकिन गाजियाबाद पुलिस भी इनकी रोज धरपकड़ कर रही है।
इसी क्रम में खोड़ा पुलिस ने मंगलवार को देर रात गैर राज्यों की शराब लाकर खोड़ा में बेचने व तस्करी करने वाला एक अभियुक्त को पुलिस ने बीती रात नहर पटरी राजीव नगर खोखे के पास से चेकिंग के दौरान दबोचा।
खोड़ा थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि हमे बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर गैर प्रान्तों की शराब को बेचने व तस्करी करने जा रहा हैै जिस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया ओर तस्कर को दबोच लिया।
पकड़ा गया शराब तस्कर पुस्सी उर्फ पुष्पेन्द्र निवासी संगम पार्क खोडा कॉलोनी को 96 पव्वे अंग्रेजी शराब के हरियाणा मार्क के बरामद हुए है। तस्कर ने पुलिस को पूछताछ को मे बताया कि मैं कई साल से खोडा में शराब तस्करी व बेचने का काम कर रहा हु जिससे हमको बहुत फायदा होता है और इस शराब तस्करी में मेरे ओर भी साथी है ।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर इसके साथियो की तलाश कर रही हैं और जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। फिलाल तस्कर को अबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


