शराब कोचिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ज्ञानदास डेहरे को 13 पौवा षराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34 1 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है

बेमेतरा। ग्रामीण की वेषभूषा में शराब कोचिया के पास ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिस ने ग्राम राउरपुर निवासी ज्ञानदास डेहरे को 13 पौवा षराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34 1 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहाती स्टाइल में ग्राहक बनकर पुलिस जवान शराब कोचिया के पास पहुंचा और कोचिये ने 70 रू. शराब को 140 रू. में पुलिस जवान को बेचा।
कोचिया ने कहा कि मै शराब भटटी मेें चाहे एक पौवा 70 रुपए में मिलता हो लेकिन मैं 140 रूप्ये से 1 रू. भी कम नहीं करूंगा, लेना है तो लो।
जैसे ही शराब कोचिया ने पास में पैरा के नीचे रखे झोला से शराब का पौवा निकाला, घात लगाकर बैठी पुलिस टीम ने आरोपी शराब कोचिया ,ज्ञानदास डेहरे ग्राम राऊरपुर को शराब सहित गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली बेेमेतरा में लाकर उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस कार्यवाही में सिटी कोतवाली के प्रधान आरक्षक इतवारी डेहरे, संदीप साहू, दिनेश निषाद, राम सिंह ठाकुर, शामिल थे।


