अक्षय की 'लक्ष्मी बम' 09 नवंबर को होगी रिलीज
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' ओटीटी प्लेटफार्म पर 09 नवंबर को रिलीज होगी।

मुंबई । बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' ओटीटी प्लेटफार्म पर 09 नवंबर को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बम’ की रिलीज डेट की घोषणा की है। राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी 'लक्ष्मी बम' दीवाली पर 09 नवंबर 2020 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म 'कंचना' की रिमेक है।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है। साथ ही में फिल्म का एक छोटा सा टीजर भी रिलीज किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार लक्ष्मण से लक्ष्मी में बदलता है। वीडियो शेयर करने के साथ अक्षय ने लिखा, “इस दीवाली आपके घरों में 'लक्ष्मी' के साथ एक धमाकेदार बम भी आएगा आ रही है। 'लक्ष्मी बम' 9 नवंबर को, सिर्फ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर। एक दीवाना कर देने वाले सफर के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह दिवाली लक्ष्मी बम वाली।”
Iss Diwali aapke gharon mein “laxmmi” ke saath ek dhamakedar “bomb” bhi aayega. Aa rahi hai #LaxmmiBomb 9th November ko, only on @DisneyPlusHSVIP!
Get ready for a mad ride kyunki #YehDiwaliLaxmmiBombWaali 💥 #DisneyPlusHotstarMultiplex @advani_kiara @offl_Lawrence pic.twitter.com/VQgRGR0sNg


