अक्षय की फिल्म अधिक चलेगी :सलमान
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म से होने वाले टकराव पर कहा कि अक्षय की फिल्म अधिक चलेगी।

मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म से होने वाले टकराव पर कहा कि अक्षय की फिल्म अधिक चलेगी।
अक्षय कुमार और सलमान खान साल 2020 में ईद के मौके पर आमने-सामने होंगे। जहां सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ रिलीज होगी वही अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ रिलीज होने जा रही है। दोनों सुपरस्टार्स की फिल्में ईद के मौके पर रिलीज होने के चलते फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
सलमान ने इस फिल्म के क्लैश के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ये अक्षय की सबसे बड़ी हिट साबित हो। मैंने अक्षय के साथ काम किया है और वो मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैं उन्हें हमेशा बेस्ट विशेज देना चाहूंगा। ये कहना कि मेरी फिल्म अच्छी कमाई करे और उसकी फिल्म ना करे, ये सही बात नहीं है। हम अगले साल ईद के मौके पर वापस आ रहे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी फिल्म अच्छा करेगी और हमसे बेहतर प्रदर्शन करेगी। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं, मुझे लगता है कि हर फिल्म को अच्छा करना चाहिए।”


