सामने आया 'अतरंगी रे' के लिए अक्षय कुमार का शाहजहां लुक
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' से मुगल बादशाह शाहजहां के रूप में अपनी एक फोटो साझा की है

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' से मुगल बादशाह शाहजहां के रूप में अपनी एक फोटो साझा की है। इस फोटो में अक्षय ताजमहल के सामने हाथ में गुलाब लेकर खड़े हैं। आनंद एल. राय के निर्देशन में बन रही फिल्म में अक्षय की हीरोइन सारा अली खान हैं। उन्होंने भी अक्षय का यह लुक शेयर करते हुए लिखा, "क्योंकि इससे ज्यादा अतरंगी नहीं मिल सकती। शाहजहां नहीं- मिस्टर कुमार।"
Wah Taj!#AtrangiRe @aanandlrai. @arrahman #SaraAliKhan @dhanushkraja #HimanshuSharma @TSeries @cypplOfficial #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/3alOSM4gQ2
सारा ने सोशल मीडिया पर पहले कहा था कि वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन साझा करने को लेकर खुद को बहुत उत्साहित और आभारी महसूस कर रही हैं।
इस फिल्म को एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी के रूप में पेश किया गया है। सारा कथित तौर पर बिहार की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं और फिल्म में वे धनुष और अक्षय के साथ रोमांटिंक गानों में नजर आएंगी।
सारा और धनुष ने लॉकडाउन से पहले वाराणसी में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया था। हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित फिल्म 2021 में रिलीज होगी। फिल्म में निमरत कौर भी हैं।


