Begin typing your search above and press return to search.
अक्षय कुमार ने 'केसरी' की पूरी टीम के साथ सेट पर क्रिकेट खेला
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'केसरी' की पूरी टीम के साथ सेट पर क्रिकेट खेला।

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'केसरी' की पूरी टीम के साथ सेट पर क्रिकेट खेला।
अक्षय ने शुक्रवार को फिल्म की पूरी टीम की एक तस्वीर साझा की।
Meet this year's cricketing champions, Team #Kesari from Wai 😜 #WorkHardPlayHarder pic.twitter.com/jE8boVu4XK
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 9, 2018
उन्होंने कहा, "इस साल के क्रिकेट चैंपियन्स से मिलें, 'वाई' से टीम 'केसरी'। वर्क हार्ड, प्ले हार्डर।"
फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के सातारा जिले में स्थित वाई में चल रही है। इसमें अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं।
फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। 'केसरी' 2019 की होली पर रिलीज होगी।
Next Story


