यूपी चुनाव नतीजों पर पहली बार बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने यूपी में सत्ता की कुर्सी के लिए लड़ाई लड़ी थी...लेकिन जनता जनार्दन ने उन्हें विपक्ष की कुर्सी पर बैठा दिया है

अखिलेश यादव ने यूपी में सत्ता की कुर्सी के लिए लड़ाई लड़ी थी...लेकिन जनता जनार्दन ने उन्हें विपक्ष की कुर्सी पर बैठा दिया है...यूपी में सपा की इस हार से अखिलेश ने कई सबक सीखे हैं...साथ ही अब अखिलेश यादव ने खुद को एक नए संघर्ष के लिए तैयार कर लिया है...आखिर नतीजों के बाद क्या कहा अखिलेश यादव ने देखते हैं ये रिपोर्ट।
यूपी के नतीजों ने एक बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव को संघर्ष करने के लिए चुना है...अखिलेश की रैलियों में उमड़ा जनसैलाब वोटों में क्यों तब्दील नहीं हुआ आखिर अखिलेश से कहां चूक हो गई. ये वो सवाल हैं जिन पर सपा प्रमुख को गंभीरता से विचार-विमर्श करना होगा....यूपी के नतीजों के बाद देर रात अखिलेश यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है...नतीजे आने के बाद से ही समर्थकों को अखिलेश के रिएक्शन का इंतजार था...अखिलेश यादव ने अपने बयान में जनता को धन्यवाद दिया है...2017 के मुकाबले इस बार सीटें बढ़ाने पर प्रदेश के लोगों का आभार जताया है...अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है...
''यूपी की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा!''
सपा ने अकेले 111 सीटों पर जीत हासिल की है...वहीं बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटों जीती है...वोटों की गिनती से पहले उन्होंने ईवीएम में धांधली होने का भी आरोप लगाया था...हालांकि नतीजों के बाद अखिलेश ने अपने पहले बयान में ईवीएम को लेकर कुछ नहीं कहा है....
यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 202 सीटों की जरूरत थी...बीजेपी ने अकेले 255 सीटें जीती है...जबकि उसके सहयोगियों ने 18 सीटे अपने नाम की है...बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें हासिल की है...समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है....सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है...बीएसपी सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल कर सकी है...कांग्रेस दो सीटें ही जीत पाई है....यूपी चुनाव में बीजेपी को 41.29 प्रतिशत वोट मिले हैं...वहीं समाजवादी पार्टी को 32.03 फीसदी वोट हासिल हुए हैं...बीएसपी को भी 12.88 प्रतिशत वोट मिले हैं...


