लव जिहाद के खिलाफ बने कानून का करेंगे विरोध: अखिलेश यादव
योगी सरकार के धर्मांतरण कानून पर आज शनिवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लव जिहाद को लेकर नया कानून बना दिया। आज शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के बाद लव जिहाद को अब अपराध के तौर पर देखा जाएगा और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया है। योगी सरकार के इस कानून पर आज शनिवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लव जिहाद को लेकर बने नए कानून पर निशाना साधा और साथ ही झूठ बोलने को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया।
अखिलेश यादव ने साफ कहा है कि धर्मांतरण कानून विधेयक विधानसभा में आयेगा तो सपा पूरी तरह विरोध करेगी। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल की मंजूरी के बाद कथित‘लव जिहाद’ रोकने के लिए उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपविर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 की अधिसूचना शनिवार को ही जारी की गई है और इस अधिसूचना के साथ ही अब यह कानून में भी परिवर्तित हो चुका है।
अखिलेश यादव शनिवार को सपा मुख्यालय में पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री लियाकत अली, पूर्व विधायक जमीरउल्ला तथा कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)समेत कई दलों को छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और योगी पर तंज कसा। अखिलेश ने कहा कि सपा ऐसे किसी कानून के पक्ष में नहीं है। हमारी पार्टी इसका पूरी तरह विरोध करेगी और सरकार से पूछेगी कि किसान की आय बढ़ाने वाला कानून कब ला रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार अंतरजातीय और अन्तर्धामिक विवाह को प्रोत्साहन दे रही। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को न तो बिजली मिल रही है और न किसानों की आय दोगुनी हुई। अखिलेश यादव ने किसान के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए बीजेपी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा किसानों पर इस तरह की लाठी और इस तरह का आतंकी हमला किसी सरकार ने नहीं किया होगा जितना भाजपा की सरकार में हो रहा है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव 2022 में होने वाले चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं।


