अखिलेश यादव के सरकारी बंगले में हुआ दस लाख रुपये का नुकसान
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा खाली किये गये सरकारी आवास में दस लाख रूपये के नुकसान का आकलन राज्य संपत्ति विभाग ने किया है

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा खाली किये गये सरकारी आवास में दस लाख रूपये के नुकसान का आकलन राज्य संपत्ति विभाग ने किया है।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अखिलेश यादव ने जून में चार विक्रमादित्य मार्ग को खाली कर दिया था। राज्य संपति विभाग ने बंगले में तोडफोड किये जाने की पुष्टि की थी जिसके बाद नुकसान के आकलन के लिये एक समिति का गठन किया गया था।
अधिकृत सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि लोनिवि के मुख्य अभियंता ए के शर्मा की अगुवाई में उच्च स्तरीय समित ने बुधवार रात 266 पन्नो की एक रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसमें बंगले में दस लाख रूपये तक सरकारी संपत्ति के नुकसान की बात कही गयी है।
रिपोर्ट के अनुसार बंगले से कई विद्युत उपकरण नदारद मिले जबकि स्नानगृह की फिटिंग, एयरकंडीशनर का स्विच बोर्ड, रसोईघर में लगा सिंक और लान की बेंच भी मौके पर नहीं मिली। जिम,बैडमिंटन कोर्ट और साइकिल ट्रैक भी क्षतिग्रस्त पाये गये।


