योगी को हराने की अखिलेश की तैयारी
उत्तरप्रदेश विधानसभा में मात्र 4 महीने का समय रह गया है. जिसने सभी पार्टियों की नींद उड़ा दी है. और सभी पार्टियां चुनावी रण में उतर चुकी हैं. और यूपी की सत्ता पर काबिज़ होने का सपना आँखों में लिए अपनी पूरी ताकत से तैयारियों में जुटी हैं. उसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी चुनाव नज़दीक आते ही रफ़्तार पकड़ ली है. और योगी सरकार को शिकस्त देने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ मैदान में उतर गई है.

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए लिटमस टेस्ट की तरह हैं। 2022 उत्तरप्रदेश विधान सभा चुनाव अखिलेश यादव के लिए किसी अग्निपरीक्षा से काम नहीं है। ऐसे में सपा ने यूपी में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए अपनी कमर कस ली है. सपा इस बार कुछ अलग प्लानिंग के साथ मैदान में उतर रही है. जिसमे सपा की जनाक्रोश यात्रा और जनादेश यात्रा अहम मानी जा रही है. पहले जनाक्रोश यात्रा के जरिए जनता की परेशानियों को जानने की कोशिश करेगी जिससे उसका मरहम ढूंढ सके और इसके अलावा पीलीभीत जिले से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज जनादेश यात्रा का बिगुल फूंकने जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज पूरे सितंबर महीने में यूपी के 23 जिलों में जनसंपर्क करेंगे। यात्रा के दौरान प्रदेश के तराई इलाकों के अलावा अवध, सेंट्रल यूपी और पूर्वांचल के कुछ जिलों में भी पार्टी का अभियान चलाया जाएगा, और यात्रा के दौरान बीजेपी की नीतियों के साथ प्रदेश में दलितों-पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या और महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा। सपा की जनादेश यात्रा 1 सितंबर को पीलीभीत में शुरू होने के बाद 2 सितम्बर को शाहजहांपुर पहुंचेगी। इसके बाद ये यात्रा 4 सितम्बर को बहराइच-श्रावस्ती, 5 सितम्बर को बलरामपुर-गोण्डा, 8 सितम्बर को सोनभद्र, 9 सितम्बर को मिर्जापुर, 10 सितम्बर को भदोही, 11 सितम्बर को प्रयागराज, 12 सितम्बर को फतेहपुर और 13 सितम्बर को प्रतापगढ़ पहुंचेगी। 15 सितम्बर को जौनपुर, 16 सितम्बर को वाराणसी, 17 सितम्बर को गाजीपुर, 18 सितम्बर को चंदौली, 21 सितम्बर को लखीमपुर खीरी, 22 सितम्बर को सीतापुर, 23 सितम्बर को हरदोई, 24 सितम्बर को उन्नाव, 26 सितम्बर को रायबरेली, 27 सितम्बर को अमेठी होते हुए 28 सितम्बर को सुलतानपुर में यात्रा का समापन किया जाएगा। इसके साथ ही सपा दो सितंबर से 'भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ' के नारे के साथ जनवादी जनक्रांति यात्रा निकालेगी। माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है.


