अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर हमला-वादों के धनी मगर निभाने में फिसड्डी
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार वादों की धनी है लेकिन उनको निभाने के मामले में फिसड्डी

कानपुर । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार वादों की धनी है लेकिन उनको निभाने के मामले में फिसड्डी है।
जीआईसी मैदान पर आयोजित एक चुनावी सभा में यादव ने कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा ने नोटबंदी कर लाखों लोगों पर सड़क पर ला दिया। उन्होने जनता से पूछा “ क्या नोट बंदी से काला धन खत्म हो गया,क्या भ्रष्टाचार खत्म हुआ। हजारों करोड़ रुपये लेकर उद्योगपति देश छोड़ गए और आज तक नहीं आए। ”
उन्होने कहा कि कानपुर यही स्मार्ट सिटी है, जहां कूड़ा हटा नहीं पाए हैं। जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं। कूड़ा हटा नहीं पाए तो भाजपा ने सांसद ही हटा दिया और अब नए नारे के साथ नये उम्मीदवार को लाए हैं। आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के बहुत बड़े-बड़े नेता यहाँ आये थे और बड़े-बड़े वादे कर दिए, मगर आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया।


