मुलायम ने 38 उम्मीदवारों की सूची अखिलेश को दी !
चुनाव आयोग के फैसले के बाद आज अखिलेश यादव फिर से मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक मुलायम ने अपने समर्थकों के 38 नामों की सूची अखिलेश यादव को दी है।

लखनऊ। लखनऊ में वैसे तो ठंड अपने चरम पर है लेकिन चुनावी मौसम के कारण यहां सियासी गर्मी अपने ऊफान पर है और सियासी घटनाक्रम तेजी से बदलता जा रहा है चुनाव आयोग के फैसले के बाद आज अखिलेश यादव फिर से मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे।
मुलायम के करीबी सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह अब मान गए हैं और अपने प्रत्या शी नहीं उतारेंगे। उसके बदले में मुलायम ने अपने समर्थकों के 38 नामों की सूची अखिलेश यादव को दी है। इसमें शिवपाल यादव का नाम नहीं है। उनकी जगह उनके बेटे आदित्यच यादव का नाम सूची में हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव द्वारा बर्खास्तन किए गए चारों मंत्रियों के नाम सूची में हैं।अंबिका चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, नारद राय, शादाब फातिमा जैसे चेहरे भी इस सूची में शामिल हैं।
इन लोगों को शिवपाल यादव का करीबी माना जाता रहा है। इसके अलावा अपर्णा यादव का भी नाम इस सूची में बताया जा रहा है। बताय़ा जा रहा है कि अखिलेश भी इन नामों को लेकर सहमत हैं। वहीं इस बीच, सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने भाई शिवपाल यादव को सलाह दी है कि कोर्ट नहीं जाएं और अखिलेश के साथ गतिरोधों को मिल-जुलकर खत्म करें। मुलायम सिंह ने शिवपाल से अखिलेश के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को कहा है.


