जो फेल होता है वही देता है दोबारा परीक्षा: अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी में दूसरे दिन भी रोड शो करने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि फेल होने वाला ही दोबारा परीक्षा देता है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी में दूसरे दिन भी रोड शो करने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि फेल होने वाला ही दोबारा परीक्षा देता है। यादव ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि वाराणसी की जनता ने उनके और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो को व्यापक समर्थन दिया है। वहां की जनता ने उन्हें सर आंखों पर बिठाया और ऐतिहासिक समर्थन दिया लेकिन मोदी ने भी रोड शो किया था।
प्रधानमंत्री को दोबारा रोड शो करना पडा था क्योंकि पहले रोड शो में जनता ने उन्हें समर्थन नहीं दिया था। उनके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी(सपा) के पहली बार चुनाव लडने सम्बन्धी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो काम करेगा, जनता उसको मदद करेगी। उनसे चुनाव के अनुभवों के बारे में पूछा गया था।
उन्होंने कहा कि दूसरे चुनाव से यह भिन्न था। सभाओं में नौजवान जीन्स पहनकर आ रहे थे। काफी संख्या में बेटियां भी आ रही थीं और उनके हाथों में स्मार्ट फोन देखे जा सकते थे। दुराचार के आरोपी परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही। उच्चतम न्यायालय और सरकार दोनों कार्रवाई करेगी। कानून अपना काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में राज्यपाल राम नाईक के पत्र का जवाब दे दिया गया है।


