अखिलेश ने हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पांच जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पांच जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा है कि आतंकी हमले में दो अफसर, तीन जवानों का शहीद होना अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना एवं अमर शहीदों को शत-शत नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि।
श्री यादव ने रविवार को ट्वीटकर कहा “आज भारतीय सेना ने अपनी शौर्यता का परिचय देते हुए कश्मीर के हंदवाड़ा में 2 आतंकियों को मारकर, एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम किया है। हमले में 2 अफसर, 3 जवानों का शहीद होना अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना एवं अमर शहीदों को शत-शत नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि!”
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में आज आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारियों समेत पांच जवान शहीद हो गये, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक उपनिरीक्षक भी शामिल था।


