Begin typing your search above and press return to search.
अखिलेश ने दी भगवती सिंह को श्रद्धाजंलि
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवती सिंह के निधन पर लखनऊ रिवर बैंक कालोनी स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवती सिंह के निधन पर लखनऊ रिवर बैंक कालोनी स्थित आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और संतप्त परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
श्री भगवती सिंह ने जीवित रहते ही मेडिकल कॉलेज लखनऊ को देह दान कर दिया था। वह समाजवादी आंदोलन में डॉ राममनोहर लोहिया की प्रेरणा से शामिल हुए। सांसद, मंत्री सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने जनहित और सिद्धांत को ही प्राथमिकता दी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे श्री भगवती सिंह ने समाजवादी पार्टी और समाजवादी विचार को सशक्त किया।
श्री सिंह लखनऊ, बक्शी का तालाब स्थित चन्द्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के प्रबन्धक रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Next Story


