अखिलेश ने पिता को पद से हटाकर औरंगजेब को पीछे छोड़ा
साध्वी निरंजन ज्योति ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा की उन्होने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष पद से हटाकर औरंगजेब को भी पीछे छोड़ा।

बलिया। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा हो उन्होने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष पद से हटाकर औरंगजेब को भी पीछे छोड़ दिया है।
साध्वी निरंजन ज्योति ने कल यहां संवाददाताओ से कहा कि अखिलेश यादव केवल प्रचार माध्यमों में लोकप्रिय हैं वे अपने परिवार में ही प्रिय नहीं है। उन्होंने अपने सत्ता के लिए अपने परिवार में विघटन करा दिया।
उन्होंने कहा कि अखिलेश ने औरंगजेब और मुगल काल को भी पीछे छोड़ दिया है । उन्होंने कहा कि कि सपा परिवार का यह झगड़ा मुलायम सिंह की सोची समझी रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है। अगले एक दो दिन में मुलायम और अखिलेश फिर एक हो सकते हैं।
मीडिया सर्वेक्षण में अखिलेश के सबसे अधिक लोकप्रिय होने और सपा के सबसे अधिक सीट जीतने के आंकलन को खारिज करते हुए उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने का दावा किया ।


