अखिलेश ने पिता को आगरा सम्मेलन में आने का न्यौता दिया
‘यादव कुनबे’ में चले घमासान के बाद बाप-बेटे में समझौते की आ रही खबरों के बीच लोगों की नजरें अब आगामी पांच अक्टूबर को आगरा में सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुलायम सिंह यादव के जाने पर टिक गयी हैं
लखनऊ। ‘यादव कुनबे’ में चले घमासान के बाद बाप-बेटे में समझौते की आ रही खबरों के बीच लोगों की नजरें अब आगामी पांच अक्टूबर को आगरा में समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुलायम सिंह यादव के जाने पर टिक गयी हैं।
वर्ष 2016 से मुलायम सिंह यादव कुनबे में मचा घमासान गत 25 सितम्बर को उनकी प्रेस कांफ्रेंस के बाद थमता नजर आया। प्रेस कांफ्रेंस के दूसरे दिन ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर डेढ़ घंटे बात की। मुलाकात के दौरान ही उन्होंने पिता को आगरा सम्मेलन में आने का न्यौता भी दे दिया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अखिलेश ने पिता के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार यह मुलाकात करीब छह महीने के अन्तराल पर हुई थी। प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीद लगायी जा रही थी कि मुलायम सिंह यादव नयी पार्टी या किसी मोर्चे के गठन की घोषणा करेंगे। इससे इतर अपने अनुज शिवपाल यादव को झटका देेते हुये उन्होंने अखिलेश पर आर्शीवाद बने रहने और सपा को मजबूत करने का आह्वान कर दिया।


