Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदेश जब-जब उपलब्धि हासिल करता है, तब-तब बौखला जाते हैं अखिलेश : सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश जब-जब तरक्की करता है तब-तब विपक्ष बौखला जाता है। खासकर समाजवादी पार्टी के नेताओं को अपनी जमीन खिसकती हुई नजर आती है

प्रदेश जब-जब उपलब्धि हासिल करता है, तब-तब बौखला जाते हैं अखिलेश : सुरेश खन्ना
X
  • प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष के नेता अखिलेश यादव पर साधा निशाना

  • वाराणसी में गंगा विलास क्रूज के आगमन को बताया उत्तर प्रदेश की समृद्धि का प्रतीक

  • वाराणसी से होने जा रही विश्व की सबसे लंबी रिवर यात्रा से पूरा प्रदेश गौरवान्वित, लेकिन विपक्ष दुखीः सुरेश खन्ना

  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से युवाओं को मिलेगा रोजगार, सपा नहीं कर पाएगी दिग्भ्रमितः वित्त मंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश जब-जब तरक्की करता है तब-तब विपक्ष बौखला जाता है। खासकर समाजवादी पार्टी के नेताओं को अपनी जमीन खिसकती हुई नजर आती है। गंगा विलास क्रूज का आगमन उत्तर प्रदेश की समृद्धि का प्रतीक है। इस क्रूज द्वारा वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक की यात्रा नया कीर्तिमान बनाने जा रही है। यह विश्व की सबसे लंबी रिवर यात्रा होगी।

उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि इसकी शुरुआत वाराणसी से हो रही है। हर प्रदेशवासी इससे गौरवान्वित है। लेकिन विपक्ष दुखी है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उत्तर प्रदेश नया इतिहास रचने जा रहा है।

लाखों-करोड़ों युवाओं की उम्मीदों को नए पंख लगने जा रहे हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी चिंतित है। उसे मालूम है कि अब वह युवाओं को दिग्भ्रमित नहीं कर पाएगी। उन्हें या उनके किसी नेता को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की समझ तक नहीं है। सुरेश खन्ना ने यह बातें अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में कहीं।

गंगा में परिवहन के बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था, योगी ने कर दिखाया

सुरेश खन्ना ने गंगा पर परिवहन की शुरुआत करने जा रही प्रदेश सरकार की नीति को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि गंगा के माध्यम से प्रदेश सरकार परिवहन को प्रोत्साहित कर रही है। पहले किसी सरकार ने इस बारे में सोचा तक नहीं था। अब जब ये हो रहा है तो विपक्ष के नेता बौखलाए हुए हैं। ये वो लोग हैं, जो सिर्फ अपना और अपने करीबियों का भला सोचते हैं। इनका प्रदेश की भलाई, उसकी उपलब्धि और तरक्की से कोई सरोकार नहीं है।

उन्हें यह समझना होगा कि गंगा में परिवहन की शुरुआत होगी तो गंगा से जुड़े शहरों में आवाजाही और माल ढुलाई आसान हो जाएगी। इससे लोगों को न सिर्फ रोजगार मिलेगा, बल्कि आम लोगों और व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

युवाओं को भ्रमित नहीं कर पाएगी सपा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर अखिलेश को करारा जवाब देते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से ऐतिहासिक निवेश हासिल करने जा रही है। देश ही नहीं दुनिया भर के बड़े निवेशक उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। यही बात अखिलेश को अखर रही है। उन्हें इन्वेस्टर्स समिट की समझ तक नहीं है। वो नहीं जानते कि निवेश कैसे लाया जाता है, कैसे निवेशकों को भरोसा दिया जाता है।

विपक्ष के नेता अब समझ चुके हैं कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, उद्योग लगेंगे तो लोगों को बड़े स्तर पर रोजगार भी मिलेगा। लोगों को रोजगार मिलेगा तो सपा जैसी पार्टियों का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। वो युवाओं को भ्रमित नहीं कर सकेंगी। अखिलेश की सरकार में निवेशक यूपी आने से डरते थे। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश की छवि बदली है। अब यहां निवेश करने में निवेशक डरते नहीं हैं। उनके निवेश को सरकार सुरक्षा दे रही है। कोई उन्हें परेशान नहीं कर सकता।

प्रदेश की बदली छवि की स्वयं प्रशंसा कर रहे हैं निवेशक

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें इसके बारे में जानना चाहिए। सैन फ्रांसिस्को की सलोनी हार्ट फाउंडेशन ने प्रदेश में 60 मिलियन डॉलर का निवेश ही नहीं बल्कि सीएसआर के माध्यम से ये धन पीजीआई को देने की बात कही है। इसका एमओयू हुआ है। इसके साथ ही हीरानंदानी ग्रुप ने लंदन में योगी सरकार के फेवर में लोगों से निवेश की अपील की है वह एक उदाहरण है।

आज पूरी दुनिया के लोग इस बात के लिए उत्सुक हैं कि वो योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के अंदर निवेश करें। उन्हें भरोसा हो चुका है कि योगी सरकार में न सिर्फ यूपी की स्थिति में सुधार हुआ है बल्कि प्रदेश का कंप्लीट ट्रांसफॉर्म हुआ है।

देश और दुनिया के इन्वेस्टर्स में एक विश्वास जगा है और हर तरह से लोग उत्तर प्रदेश को सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिहाज से उत्तम प्रदेश समझते हैं। स्वयं वो इस बात की प्रशंसा भी करते हैं। इसे 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में होने वाले समिट में देखा भी जा सकेगा।

गालीबाज नेताओं को प्रमोट करते हैं अखिलेश

हाल ही में समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भाजपा युवा मोर्चा का सोशल मीडिया हैंडल देखने वाली महिला नेता एवं पत्रकारों को गाली देने वाले मनीष जगन अग्रवाल का जिक्र करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि अखिलेश यादव गालीबाज नेताओं को प्रमोट करते हैं। अपने गालीबाज नेता के समर्थन में वो पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गए थे। ऐसे नेता जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते।

उन्हें ऐसे नेताओं को पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए था, लेकिन उल्टा वो उनके समर्थन में नजर आते हैं। उनकी पार्टी में ऐसे नेताओं की भरमार है, जिन्हें भाजपा को गाली देने पर पुरस्कृत किया जाता है। पुलिस अपना काम कर रही है। किसी की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it