सपा में सब कुछ ठीक ठाक: अखिलेश
‘यादव परिवार’ और समाजवादी पार्टी (सपा) में व्याप्त असंतोष को नजरअंदाज करते हुये पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दावा है कि पार्टी में अब सब ठीकठाक है।

लखनऊ। ‘यादव परिवार’ और समाजवादी पार्टी (सपा) में व्याप्त असंतोष को नजरअंदाज करते हुये पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दावा है कि पार्टी में अब सब ठीकठाक है।
उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के लिये कल सपा कार्यालय में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस समारोह में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।
पार्टी सूत्रों के अनुसार मुलायम ने प्रचार सामग्री में अपना नाम और तस्वीर हटाने की मांग की जो पार्टी में युद्ध सरीखा माहौल दर्शाने के लिये काफी है। कांग्रेस के साथ गठबंधन के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल नेटवर्क अकाउंट में यह पोस्ट किया “ पार्टी में सब कुछ ठीकठाक है।
” दूसरी ओर कांग्रेस से गठबंधन होने के कारण टिकट न/न मिलने से भन्नाये नेताओं की मान मनौव्वल का सिलसिला जारी है वहीं इटावा,मैनपुरी और एटा समेत अन्य जगहो पर मुलायम-शिवपाल के समर्थक अखिलेश के लिये समस्या का सबब बने हुये हैं।
मुख्यमंत्री ने कल रात पिता मुलायम और पत्नी डिपंल यादव की एक साथ तस्वीर वाली एक पोस्ट डाली है जिसमें मुलायम के हाथो में पार्टी का घोषणापत्र है और वह अखिलेश और डिंपल के बीच बैठे हैं। पार्टी के कद्दावर नेता और मुस्लिम चेहरे आजम खां भी फोटों में यादव परिवार के साथ है।


