अखिलेश और राहुल एक साथ करेंगे चुनाव प्रचार
समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर आपसी विवाद सुलझाने के बाद शीघ्र ही संयुक्त चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर आपसी विवाद सुलझाने के बाद शीघ्र ही संयुक्त चुनाव प्रचार शुरू करेंगे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी रविवार को लखनऊ में संयुक्त चुनाव प्रचार शुरू कर सकते है ।
उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेता लखनऊ में एक सयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और उसके बाद पहले और दूसरे चरण में 11 तथा 15 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त चुनाव प्रचार योजना तैयार करेंगे ।
इससे पहले दोनों पार्टियों ने गत 22 जनवरी को चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी। इसके बाद लखनऊ में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने एक सयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सपा 298 तथा कांग्रेस के 105 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की थी।


