Top
Begin typing your search above and press return to search.

इनेलो की साझेदारी में हरियाणा में चुनाव लड़ेगी अकाली दल

पंजाब और नई दिल्ली में भाजपा की सहयोगी पार्टी अकाली दल ने घोषणा की

इनेलो की साझेदारी में हरियाणा में चुनाव लड़ेगी अकाली दल
X

चंड़ीगढ़। पंजाब और नई दिल्ली में भाजपा की सहयोगी पार्टी अकाली दल ने घोषणा की है कि 21 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में वे अपने पुराने सहयोगी दल इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की साझेदारी में चुनाव लड़ेगी। बुधवार को पार्टी द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, शिरोमणी अकाली दल (शिअद) कालांवाली, रतिया और गुला चीका की सीटों पर इनेलो की साझेदारी में चुनावी मैदान में उतरेंगे।

पार्टी के उम्मीदवार रजिंदर सिंह देसूजोधा जहां कालांवली से चुनाव लड़ेंगे, वहीं कुलविंदर सिंह कुणाल रतिया और राज कुमार रावरजागीर गुला चीका से चुनावी मैदान में उतरेंगे।

शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने घोषणा की कि पार्टी संरक्षक प्रकाश सिंह बादल और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला गुरुवार को कालांवाली और रतिया के विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले दो शिअद उम्मीदवारों के साथ जाएंगे।

शिअद के अध्यक्ष ने कहा कि इनेलो की साझेदारी में लड़ी जाने वाली बाकी सीटों की घोषणा गुरुवार को की जाएगी।

वहीं बुधवार को इनेलो ने भी अपने 64 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 12 महिला उम्मीदवारों की जगह दी गई है।

चौटाला के सबसे छोटे बेटे अभय चौटाला ऐलनाबाद से दोबारा चुनाव लड़ेंगे।

वहीं ओ.पी चौटाला और उनके बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाला मामले की वजह से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने भी अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

पिछले लोकसभा चुनाव में सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने दिसंबर 2018 में पार्टी और चौटाला परिवार में मतभेद के कारण इनेलो से अपने रास्ते अलग कर लिए थे।

वहीं शिअद से भाजपा में शामिल हुए विधायक बलकौर सिंह कालांवाली से चुनाव लड़ रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it