अकाली दल प्रकाश पर्व को मिलकर मनाने की कोशिशों में डाल रहा अड़चन :अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व का सियासीकरण करने के लिए शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा है

सुलतानपुर लोधी । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व का सियासीकरण करने के लिए शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस ऐतिहासिक पर्व को साझे तौर पर मनाने के प्रयासों में अकाली रोड़े अटकाने की कोशिशें कर रहा है ।
उन्होंने पंजाब के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को ननकाना साहिब के दर्शनों के लिये जाने देने की इजाज़त /वीज़ा देने से इंकार करने की निंदा की। उन्होंने समागमों के लिए किये गए प्रबंधों का जायज़ा लेते हुए आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि इस महान पर्व को उनकी सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर मिलकर मनाना चाहती है। लेकिन इसे नाकाम करने के लिये अकाली दल घटिया चालें चल रहा है। अकाली तथा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गुरू साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों के लिए उनकी सरकार ने 550 करोड़ रुपए खर्च किए हैं । अकाली दल और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी इस पवित्र मौके को राजनीतिक रंग देने पर तुली है ।
मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट साथियों और पंजाब के अन्य नुमायंदों को पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब जाने के लिए वीज़ा देने से इंकार करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि धार्मिक समागमों के मौके पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वो गौरवपूर्ण दिन होगा जब 9 नवंबर को करतारपुर गलियारे से पहला जत्था गुजऱ रहा होगा तो उस समय पर उप राष्ट्रपति भी करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जा रहे होंगे।
मुख्यमंत्री ने डेरा बाबा नानक में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ज़ीरो लाईन पर करतारपुर गलियारे के काम की प्रगति का भी जायज़ा लिया जो 9 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए खुल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किये जा रहे सभी काम मुकम्मल कर लिए गए हैं। केंद्र सरकार की निगरानी में लैंड पोर्ट अाथॉरिटी का इंटेग्रेटिड चैक पोस्ट का काम भी चल रहा है जो 9 नवंबर तक मुकम्मल होने की आशा है।


