अकाली दल मोदी से संबंधों का इस्तेमाल कर पंजाब को दिलाए अधिकार: रंधावा
पंजाब के जेल मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज मांग की कि शिराेमणि अकाली दल (शिअद) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधों का इस

चंडीगढ़। पंजाब के जेल मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज मांग की कि शिराेमणि अकाली दल (शिअद) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधों का इस्तेमाल पंजाब के अधिकार दिलाने के लिए करे।
यहां जारी बयान में रंधावा ने शिअद नेताअों खासकर इसके अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पंजाब के हितों के विरुद्ध काम करने को लेकर आलोचना करते हुए कहा कि मलौट में प्रधानमंत्री की आज की रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बुलाया गया जबकि उन्होंने चंडीगढ़ पर दावा ठोंक दिया है।
रंधावा ने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया है कि चंडीगढ़ पर पंजाब का ही अधिकार है, शिअद नेता कैसे इस तथ्य को भुला सकते हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री सतुलज यमुना जोड़ नहर के निर्माण की मांग कर रहे हैं जिससे पहले से जल संकट से जूझ रहे पंजाब की समस्याएं और बढ़ेंगी ही।
रंधावा ने सुखबीर सिंह बादल से आह्वान किया कि भाजपा का गठबंधन सहयोगी होने के नाते वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चंडीगढ़ को पंजाब को दिलवाएं और पानी के मुद्दे भी सुलझाएं।
रंधावा ने कहा कि शिअद को दोनों मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और दावा किया कि प्रदेश की जनता शिअद की असलियत समझ चुकी है और वह प्रदेश के हितों के लिए कभी कुछ न करने वालों को सम्मानित करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी।


