मुख्य चुनाव आयुक्त चुका रहे पीएम मोदी का कर्ज: सौरभ भारद्धाज
चुनाव आयोग द्वारा लाभ के पद के मामले में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की सिफारिश राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेजे जाने से संबंधित मीडिया रिपोर्टों पर पार्टी विधायक सौरभ भारद्धाज

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा लाभ के पद के मामले में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की सिफारिश राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेजे जाने से संबंधित मीडिया रिपोर्टों पर पार्टी विधायक सौरभ भारद्धाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारद्धाज ने इसपर मुख्य चुनाव आयुक्त्त एके जोति पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह ऐसा करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एहसान चुका रहे हैं।
उन्हाेंने कहा कि जोति गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी है। वह मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से 23 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संबंधित 21 विधायकों का पक्ष एक बार भी सुनने की कोशिश नहीं की। वह मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एहसान चुका रहे हैं। सच तो यह है कि आप के जिन विधायकों को लाभ के पद लेने का दोषी माना जा रहा है उन्होंने न तो कोई लाभ का पद लिया, न एक रूपया लिया और न ही कोई गाड़ी ली।
There is no credible information. All reports are based on sources. I want to ask if people from constituencies of these 21 MLAs have seen them utilising government facilities like car, house or salary.No hearing has been held before EC until now: Saurabh Bhardwaj,Aam Aadmi Party pic.twitter.com/C8oCFObB2L
— ANI (@ANI) January 19, 2018
चुनाव आयोग ने लाभ के पद के मामले में आप के 21 विधायकों के बारे में अपनी सिफारिशें राष्ट्रपति को भेज दी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जिसमें आयोग ने इन विधायकों को विधान सभा की सदस्यता के अयोग्य करार दिया है।


