गांधी परिवार के करीबी ए के एंटनी की सोनिया गांधी के साथ बैठक खत्म, कोषाध्यक्ष बंसल से कर रहे मुलाकात
कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य ए के एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की और करीब एक घंटे से अधिक बैठक कर वह पार्टी कोषाध्यक्ष बंसल से मिल रहे हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य ए के एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की और करीब एक घंटे से अधिक बैठक कर वह पार्टी कोषाध्यक्ष बंसल से मिल रहे हैं। एंटनी गांधी परिवार के काफी करीबी नेताओं में से एक हैं।
सोनिया गांधी के साथ हुई बैठक को उन्होंने अच्छा बताया और कहा, सोनिया जी स्वागत बैठक अच्छी हुई और हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल में वह रक्षा मंत्री और केरल के सीएम भी रह चुके हैं। जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे घमासान के बीच सोनिया गांधी उनके साथ उम्मीदवार के नामों पर चर्चा की और उनकी राय भी ली है।
राजस्थान सियासी घटनाक्रम बाद सोनिया गांधी भी इस मसले को सुलझाने में जुटी हुई हैं। हाल ही में राजस्थान में दो ऑब्जर्वर अजय माकन और मलिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद राजस्थान के तीन नेताओं पर कार्रवाई भी हुई।
इसके साथ ही ए के एंटनी अनुशासन समिति के अध्यक्ष भी हैं, हालांकि वह 2 साल पहले ही सक्रिय राजनीति से दूर हो गए और दिल्ली छोड़ गए जब भी राजनीति में रहे तो सोनिया गांधी के करीबी माने गए और कोर ग्रुप कमेटी का हिस्सा रहे।


