अजमेर: कांजी हाउस की नीलामी निरस्त
राजस्थान में अजमेर नगर निगम प्रबंधन ने गंज थाना क्षेत्र स्थित पुराने कांजी हाउस की तीन दिन पहले की गई नीलामी को निरस्त कर दिया है
अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम प्रबंधन ने गंज थाना क्षेत्र स्थित पुराने कांजी हाउस की तीन दिन पहले की गई नीलामी को निरस्त कर दिया है। यह नीलामी दरगाह खादिमों की संस्था अंजुमन शेख जादगान के नाम तीन करोड़ 61 लाख रुपए में छूटी थी और कमेटी ने निगम की सभी शर्तों को पूरा करते हुए राशि भी जमा करा दी।
इस बोली प्रक्रिया में निगम प्रशासन पर शर्तों के उल्लंघन और कम दर पर नीलामी छोड़ने के आरोपों के चलते सरकारी नियमों के तहत महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने अपने विवेक पर इस नीलामी को निरस्त करते हुए पुनः 18 अगस्त 2017 को नीलामी कार्यक्रम तय किया है।
शहरवासियों का कहना है कि निगम शहर के बीचों बीच इस भूखंड को राजस्व प्राप्ति के लिए नीलाम ही क्यों कर रहा है। शहर में स्मार्ट सिटी के तहत सौंदर्य कार्यक्रम तथा अवैध निर्माणों को हटाकर मार्गों को चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है इस वजह से निगम को इस भूखंड पर पार्किंग विकसित करनी चाहिए। इसके अलावा अतिक्रमण में तोड़ी जाने वाली दुकानों के विस्थापितो के लिए दुकानों का निर्माण करना चाहिए।
आंकलनकर्ताओं का मानना है कि यहाँ अंडरग्राउंड पार्किंग के साथ साथ बहुमंजिला इमारत बनाकर करीब 150-200 दुकानों का निर्माण कराया जा सकता है। ऐसी स्थिति में सरकार को इस मामले में दखल देकर विवेकपूर्ण निर्णय लेना चाहिए।


