अजमेर: कुलभूषण जाधव की फांसी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
भारतीय मूल के पूर्व नौसैनिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान सैन्य न्यायालय द्वारा फांसी की सजा सुनाने के विरोध में आज अजमेर शहर महिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया
अजमेर। भारतीय मूल के पूर्व नौसैनिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान सैन्य न्यायालय द्वारा फांसी की सजा सुनाने के विरोध में आज अजमेर शहर महिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला जलाया।
शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान के नेतृत्व में कांग्रेसी जिला कलेक्टर के पास पहुंचे और फांसी की सजा के खिलाफ जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में जाधव को फांसी की सजा के खिलाफ पाकिस्तान सरकार के सामने भारत के कड़ा विरोध दर्ज कराने तथा सजा रुकवाने की मांग की गई है। इसी तरह का प्रदर्शन ब्यावर के चांगगेट सर्किल पर भी किया गया है।
गौरतलब है कि जाधव की सजा पर भारत सरकार पहले ही पाकिस्तान के समक्ष कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दे चुकी है कि जाधव की सजा पर अमल हुआ तो पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। साथ ही भारत सरकार ने उसे बचाने के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही है।


