अजमेर :अतिरिक्त मुख्य अभियंता पांच लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कल देर शाम बड़ी कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेन्द्र कुमार गुप्ता को पांच लाख रुपये से ज्यादा की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया

अजमेर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कल देर शाम बड़ी कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेन्द्र कुमार गुप्ता को पांच लाख रुपये से ज्यादा की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया।
विभाग के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में आरोपी गुप्ता के पास से पांच अलग अलग लिफाफों में पांच लाख पच्चीस हजार रुपये बरामद किए गए तथा एक नया मोबाइल भी बरामद किया गया जो रिश्वत के रूप में गिफ्ट आया बताया जा रहा है। ये सब उनकी अटैची से उस समय बरामद किया गया जब वे अजमेर स्थित अपने निवास से जयपुर की ओर प्रस्थान कर रहे थे। गुप्ता को ब्यूरो टीम ने सड़क पर उनकी कार को रुकवाकर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। कार्यवाही होती देख अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुप्ता भौचक्के रहे गए लेकिन ठेकेदारों से प्राप्त इस रिश्वत राशि के विषय में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
ब्यूरो की टीम ने देर शाम ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। रात अधिक होने से जांच की कार्यवाही आज हो सकेगी। गौरतलब है कि गुप्ता इसी माह रिटायर होने जा रहे है।


