अजय सिंह ने की सलीना सिंह को हटाने की मांग
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त से सलीना सिंह को हटाने और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है
भोपाल। मध्यप्रदेश के दो स्थानों पर होने वाले उपचुनाव के पहले वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन में कथित गड़बड़ी सामने आने और प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह द्वारा इस संबंध में कथित तौर पर पत्रकारों को धमकाने संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त से सिंह को हटाने और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है।
सिंह ने आज इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में सिंह ने कहा है कि 31 मार्च को भिंड जिले के अटेर विधानसभा उपचुनाव के लिये ईव्हीएम और वीवीपीएटी मशीन का डेमो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस डेमो के दौरान दो अलग अलग बटन दबाने के बाद एक ही पार्टी भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल ही डिस्प्ले हुआ। इसके बाद सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को इस घटना को प्रकाशित या दिखाने से मना करते हुए धमकी दी।
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि इस घटना से अब प्रदेश के दोनो उपचुनावों बांधवगढ व अटेर के निष्पक्ष होने में संदेह है और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की विश्वसनीयता भी पार्टी विशेष के प्रति प्रगट होना प्रतीत होती है। साथ ही उनके द्वारा ईव्हीएम मशीन की विश्वसनीयता पर पहले उठाये सवालों की भी पुष्टि होती है।
सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त से अनुरोध किया है कि दोनों उपचुनाव ईव्हीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराये जायें तथा प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह को तत्काल पद से हटाकर दिल्ली से किसी अधिकारी को इन चुनावों के संचालन हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बना कर भेजा जाये।


