अजय कुमार लल्लू बने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है

लखनऊ। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
पार्टी की ओर से सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक श्री लल्लू उतर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे। वह कुशीनगर जिले की तुमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह इस विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। पार्टी ने आराधना मिश्रा ‘मोना’ को श्री लल्लू की जगह विधायक दल का नेता बनाया है।
गौरतलब है कि श्री लल्लू पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर के स्थान पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं। श्री बब्बर ने लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
पार्टी ने चार प्रदेश उपाध्यक्षों सर्वश्री वीरेंद्र चौधरी, पंकज मलिक, ललितेशपति त्रिपाठी और दीपक कुमार की भी नियुक्ति की है।
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए 12 महासचिव और 24 सचिवों की भी नियुक्ति की है। इनके नाम इस प्रकार हैं:
महासचिव-
1. श्री अलोक प्रसाद पासी
2. श्री विश्व विजय सिंह
3. श्री चौधरी धुरम लोधी
4. श्री राकेश सचान
5. श्री युसूफ अली तुर्क
6. श्री अनिल यादव
7. श्री राजीव त्यागी
8. श्री वीरेंद्र सिंह गुड्डू
9. श्री योगेश दीक्षित
10. श्री राहुल राय
11. श्रीमती शबाना खंडेलवाल
12. श्री बदरुद्दीन कुरैशी
सचिव-
1. श्री गुरमीत भुल्लर
2. श्री विदित चौधरी
3. श्री राहुल ऋचा राय
4. श्री देवेंद्र निशाद
5. श्री मनिंदर सूद वाल्मीकि
6. श्री विवेकानंद पाठक
7. श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह
8. श्री ब्रह्म स्वरुप सागर
9. श्रीमती केसर जहां अंसारी
10. श्री रमेश शुक्ल
11. श्री धीरेन्द्र सिंह धीरू
12. श्री सत्य संयम
13. श्री प्रेम नारायण पाल
14. श्रीमती सरिता दोहरे
15. श्री शाहनवाज आलम
16. श्री कनिष्क पांडेय
17. श्री अमित सिंह दिवाकर
18. श्री कुमुद गंगवार
19. श्री राकेश प्रजापति
20. श्री मुकेश धनकड़
21. श्री हरदीप निशाद
22. श्री जीतलाल सरोज
23. श्री सचिन चौधरी
24. श्री प्रदीप कुमार कोरी


