अजय चौटाला को दिल्ली हाई कोर्ट से पैरोल की मिली मंजूरी
शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट रहे आईएनएलडी के नेता अजय चौटाला को दिल्ली उच्च न्यायालय ने परीक्षा में बैठने के लिए पैरोल की मंजूरी दी है
नयी दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट रहे इंडियन नेशनल लोकदल(आईएनएलडी) के नेता अजय चौटाला को दिल्ली उच्च न्यायालय ने परीक्षा में बैठने के लिए पैरोल की मंजूरी दी है। न्यायाधीश आशुतोष कुमार ने आज चौटाला को पी जी डिप्लोमा परीक्षा में बैठने के लिए पैरोल की स्वीकृति दी।
अजय चौटाला को कल पैरोल पर रिहा किया जायेगा और वह आठ जुलाई तक इस पर रहने के बाद नौ जुलाई को वापस जेल आ जायेंगे। इसके बाद परीक्षा के लिये वह फिर 11-12 जुलाई को पैरोल पर रहेंगे और फिर 13 जुलाई को तिहाड़ जेल में चले जायेंगे। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पुत्र अजय चौटाला राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी पाये जाने के बाद 10 वर्ष की सजा भुगत रहे हैं।
ओम प्रकाश चौटाला को भी इस मामले में 10 वर्ष की सजा काट रहे हैं। उन्होंने 28 जून से 12 जुलाई तक परीक्षा में बैठने के लिये पैरोल की याचिका दी थी। वह हिसार के गुरु जम्बेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पी जी डिप्लोमा कर रहे हैं।


