बोफोर्स मामले में अजय अग्रवाल को मिली धमकी
बोफोर्स तोप दलाली कांड की त्वरित सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाले अधिवक्ता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अजय अग्रवाल को जान से मारने की धमकी मिली है
नयी दिल्ली। बोफोर्स तोप दलाली कांड की त्वरित सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाले अधिवक्ता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अजय अग्रवाल को जान से मारने की धमकी मिली है।
गत लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अग्रवाल ने राजधानी के निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
भाजपा नेता के अनुसार, उन्हें कल अपराह्न तीन बजे साधारण डाक से एक चिट्ठी मिली है, जिसमें उन्हें बोफोर्स दलाली कांड में गांधी परिवार का नाम उछालने को लेकर जान से मारने की धमकी दी गयी है।
गुमनाम चिट्ठी में अग्रवाल को न केवल जान से मारने की धमकी दी गयी है, बल्कि उनके खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है। चिट्ठी में लिखा गया है, “कितने ही कैमरे पुलिस या सुप्रीम कोर्ट खड़ा कर ले, अगर तुमने अपना मुंह बंद नहीं किया तो हम तुझे मार डालेंगे, बेशक हमें अपनी शहादत क्यों न देनी पड़े।” अधिवक्ता अग्रवाल ने थानाध्यक्ष से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने तथा दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने की गुजारिश की है।


