Begin typing your search above and press return to search.
कांस में ऐश्वर्या ने गोल्डन मर्मेड लुक में बिखेरा जलवा
72वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन गोल्डन मर्मेड (सुनहरी जलपरी) के लुक में नजर आईं। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं

कांस। 72वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन गोल्डन मर्मेड (सुनहरी जलपरी) के लुक में नजर आईं। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

सुनहरे रंग के लंबे ट्रेल वाले मैटेलिक गाउन में ऐश्वर्या किसी जलपरी से कम नहीं लग रही थीं।
उनके साथ बेटी आराध्या भी थी। आराध्या ने पीले रंग की असिमिट्रिकल ड्रेस पहन रखी थी।
UHQ pics , part 3
— Aishwarya Rai Lover❤ (@Ani_Loves_Aish) May 19, 2019
Cannes Queen Aishwarya pic.twitter.com/VnL2yPy9rA
अभिनेत्री ने न्यूड लिप शेड, बोल्ड मस्कारा, खुले बाल के साथ अपना लुक पूरा किया। जीन-लुईस सबाजी की ड्रेस में वह गजब ढाती नजर आईं।
फिल्म 'जज्बा' की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर भी अपने लुक की कुछ तस्वीरें साझा कीं।
उन्होंने बेटी आराध्या के साथ अपनी एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "हमेशा मेरी सनशाइन। लव यू।"
Next Story


