100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो
दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो अब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो को इसके लिए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त सीएमआरएस से जरूरी मंज़ूरी मिल गई है

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो अब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो को इसके लिए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त सीएमआरएस से जरूरी मंज़ूरी मिल गई है।
डीएनआरसी के अनुसार दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को एक ऐतिहासिक तकनीकी उपलब्धि हासिल करते हुए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त सीएमआरएस से अनिवार्य अनुमोदन प्राप्त करने के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो ट्रेनों की गति 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 कि.मी. प्रति घंटा यात्री सेवा के लिए शुरू कर दी।
वर्तमान में देश की सबसे गतिमान नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 तक जाने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेसस लाइन अब 100 किमी की रफ्तार हासिल करने वाली देश की इकलौती मेट्रो सेवा बन गई है। बाद में श्रेणीबद्ध तरीके से ट्रेनों की गति को बढ़ाकर 120 कि.मी. प्रति घंटा किया जाएगा।
अनुज दयाल डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन ने बताया कि देश के मेट्रो परिचालन के इतिहास में यह असंभव-सी लगने तकनीकी उपलब्धि हासिल करने में दिल्ली मेट्रो के दक्ष इंजीनियरों की दूरदर्शिता, बेहतरीन प्लानिंग और कर्मचारियों की अथक मेहनत शामिल थी। इस गति को हासिल करने के लिए ज़रूरी गतिविधियां जैसे मेट्रो ट्रैक के कुछ पार्ट्स का बदलाव, सिविल ढांचों का नवीकरण और मेट्रो ट्रेन के भीतर भी कुछ तकनीकी सुधार योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिए गए जिसकता नतीजा ये रहा कि तय टार्गेट से काफी पहले मात्र छह महीनों में ही यह कार्य पूरा कर लिया गया।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति में हालिया बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली एयपोर्ट लाइन से द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशनों के बीच लगने वाला कुल यात्रा समय लगभग 21 मिनट हो जाएगा। इसके अलावा, भविष्य में 120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति सीमा लागू होने के बाद, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा का समय घटकर मात्र 19 मिनट हो जाएगा।
23 कि.मी. लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भारत में सबसे तेज़ मेट्रो कनेक्शन है जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से द्वारका सेक्टर-21 तक आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 और एरोसिटी के माध्यम से निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करती है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रियों की प्रतिदिन औसत यात्रा संख्या लगभग 65000 है।


