किशनगढ़ हवाई अड्डे से रात में भी उड़ान भरेंगे विमान
राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ हवाई अड्डे से आज किशनगढ़ से अजमेर के लिए रात्रिकालीन उड़ान के रूप में मैसर्स रिलायंस ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेवल्स की नॉन शिड्यूलर फ्लाइट ने पहली बार उड़ान भरी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ हवाई अड्डे से आज किशनगढ़ से अजमेर के लिए रात्रिकालीन उड़ान के रूप में मैसर्स रिलायंस ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेवल्स की नॉन शिड्यूलर फ्लाइट ने पहली बार उड़ान भरी।
किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक अशोक कपूर ने बताया कि सायं सात बजे डीजीसीए से प्राप्त लाइसेंस के बाद सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी और किशनगढ़ से मुंबई के लिए सफलतापूर्वक रात्रिकालीन पहली उड़ान भरी गई। उन्होंने कहा कि यह प्रायोगिक परीक्षण पूर्णतः सफल रहा और अब भविष्य में किशनगढ़ हवाई अड्डे पर रात में भी विमान सेवा शुरु हो जायेगी।
उन्होंने बताया कि इससे यहां अधिक विमानों के संचालन की संभावनाएं बढ़ गई है जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सकेगी। श्री कपूर ने कहा कि अगर कोई एयरलाइंस कंपनी रात्रि विमान सेवा के लिए संपर्क करती है तो अब किशनगढ़ हवाई अड्डा इसके लिए तैयार है। उन्हें रात्रि में परिचालन की सुविधा दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में शुरू हुआ किशनगढ़ हवाई अड्डा दो साल में ही रात्रि परिचालन की सुविधायुक्त हवाई अड्डा बन गया है।


