एयर मार्शल अरोड़ा ने वायुसेना उप-प्रमुख का पदभार संभाला
एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा ने आज वायुसेना के उप प्रमुख का पदभार संभाल लिया

नयी दिल्ली । एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा ने आज वायुसेना के उप प्रमुख का पदभार संभाल लिया।
एयर मार्शल अरोड़ा को दिसम्बर 1981 में लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में कमीशन मिला था। उन्हें वायु सेना के बेड़े में शामिल लड़ाकू विमानों मिग-21, मिग-29 तथा अन्य विमानों के साथ साथ हेलिकॉप्टर उडाने का भी व्यापक अनुभव है। वह डिफेंस सर्विस, स्टॉफ कॉलेज तथा नेशनल डिफेंस कॉलेज के स्नातक हैं। रक्षा अध्ययन में वह स्नातकोत्तर हैं तथा उनके पास रक्षा और रणनीतिक अध्ययन में मॉस्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री भी है।
वह दक्षिण-पश्चिम सेक्टर में मिग-21 स्कवैड्रन की कमान संभाल चुके हैं और बाद में इसी सेक्टर में एयर डिफेन्स डायरेक्शन सेंटर के कमांडर भी रहे। उन्होंने मिग-29 बेस की कमान संभाली है। एयर वाइस मार्शल के रूप में पश्चिमी कमान और पूर्वी कमान मुख्यालय में वह एयर डिफेंस कमांडर भी रहे। एयर मार्शल के रूप में वह महानिदेशक (जांच और सुरक्षा) तथा वायु सेना मुख्यालय में महानिदेशक वायु (संचालन) के पद पर रहें।
वायु सेना उप प्रमुख के रूप में पदभार संभालने से पहले वह दक्षिण-पश्चिम कमान के एयर ऑफिसर कमानडिंग इन चीफ थे। वह 2006 से 2009 तक बैंकॉक में भारतीय दूतावास में रक्षा अताशे रहे। उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति ने ‘अति विशिष्ट सेवा पदक’ से सम्मानित किया है।


