Air India की महिला पायलटों ने रचा इतिहास, दुनिया की सबसे लम्बी उड़ान की पूरी
एयर इंडिया ने विमानन क्षेत्र में सोमवार को उस समय इतिहास रच दिया जब सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू की नॉन-स्टॉप उड़ान में सभी महिला पायलट 238 विमानयात्रियों को लेकर यहां पहुंची

बेंगलुरू। एयर इंडिया ने विमानन क्षेत्र में सोमवार को उस समय इतिहास रच दिया जब सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू की नॉन-स्टॉप उड़ान में सभी महिला पायलट 238 विमानयात्रियों को लेकर यहां पहुंची।
The #FlightOfFirsts AI176 landed at #BLRAirport earlier today, powered by an all-women cockpit crew. We are the first #Airport in South India with a direct, non-stop flight to be #USA. Stay tuned for updates! Read more: https://t.co/gTQjT4ong0 @airindiain @MoCA_GoI @HardeepSPuri pic.twitter.com/rBs2uD5Zua
भारतीय शहर के लिए सबसे लंबे 13,993 किलोमीटर नॉन-स्टॉप रूट में 17 घंटों का हवाई सफर तड़के 03.07 बजे पूरा हुआ। रविवार को सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरे बोइंग 777-200एलआर की कमांड कैप्टन जोया अग्रवाल के हाथों में थी और कॉकपिट में उनके साथ कैप्टन पपागिरि तनमई , कैप्टन आकांक्षा सोनावारे और कैप्टन शिवानी मनहास रही।
कैप्टन जोया ने इस सफर को अपने 10 साल से अधिक के कार्यकाल में आठ हजार घंटे से ज्यादा हवाई जहाज उड़ाने के अनुभवों में से एक बताया। विमान के यात्रियों ने भी इसे एक सुखद अनुभव बताया।
बेंगलुर हवाई अड्डे पर जब विमान पहुंचा था , तो काफी संख्या में मीडियाकर्मी टर्मिनल के समीप चारों महिला पायलटों के स्वागत के लिए मौजूद थे।


