11 दिसम्बर से एयर इंडिया की चंडीगढ़-बैंकॉक सीधी उड़ान शुरू
एयर इंडिया चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से बैंकॉक के लिये 11 दिसम्बर से सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है।

चंडीगढ़। एयर इंडिया चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से बैंकॉक के लिये 11 दिसम्बर से सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है। एयर इंडिया के स्थानीय प्रबंधक आऱ. के. नेगी ने बताया कि यह उड़ान हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगी जिसके लिये बुकिंग शुरू हो गयी है।
शुरुआत में इसका दो तरफ का किराया 21,500 रुपये होगा।उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया ने इससे पहले यह उड़ान 29 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन विमान उपलब्ध नहीं होने के कारण इसमें विलम्ब हुआ।
नेगी ने बताया कि इस उड़ान के शुरू होने के बाद इस हवाईअड्डे से एयर इंडिया की यह तीसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान होगी। उन्होंने बताया कि यह उड़ान बैंकाक के समय अनुसार सुबह 5.40 बजे चंडीगढ़ के लिये रवाना होगी तथा सुबह 9.20 बजे यहां पहुंचेगी। यही उड़ान इसके बाद अपराह्न दो बजे बैंकॉक के लिये रवाना होगी और रात्रि आठ बजे वहां पहुंचेगी।
विमान में कुल 162 सीटें होंगी। इस उड़ान के शुरू होने से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर में रहने वाले लोगों को फायदा होगा जिन्हें बैंकॉक जाने के लिये अभी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सम्पर्क उड़ान लेनी पड़ती है।


