एयर इंडिया ने यूरोप जाने वाली सभी उड़ानें रद्द की
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर यूरोप जाने वाली सभी उड़ानें 19 मार्च से 31 मार्च तक रद्द कर दी

नयी दिल्ली । सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर यूरोप जाने वाली सभी उड़ानें 19 मार्च से 31 मार्च तक रद्द कर दी है।
एयरलाइन ने आज बताया कि ब्रिटेन और शेष यूरोप जाने वाली उसकी उड़ानें सिर्फ 18 मार्च तक परिचालन में रहेंगी। ये उड़ानें 19 मार्च से 31 मार्च तक निलंबित रहेंगी।
उसने बताया कि दिल्ली और लंदन के बीच की दो जोड़ी उड़ानें, दिल्ली और वियेना, दिल्ली और फ्रैंकफर्ट, दिल्ली और पेरिस अहमदाबाद-लंदन-बेंगलुरु तथा मुंबई और लंदन के बीच सेवा 18 मार्च तक ही उपलब्ध होगी। उसने इससे पहले भी यूरोप को जाने वाली उड़ानों की संख्या में कमी की थी।
इसके अलावा 18 मार्च के लिए मुंबई से लंदन जाने और वहाँ से आने वाली, अहमदाबाद-लंदन और लंदन-बेंगलुरु उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। ये उड़ानें समय से डेढ़ से पौने दो घंटे पहले रवाना होंगी।


