Begin typing your search above and press return to search.
ईरान से होकर नहीं जायेंगे एयर इंडिया के विमान
पश्चिम एशिया में जारी तनाव के मद्देनजर सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने फिलहाल ईरान के हवाई क्षेत्र में उड़ान नहीं भरने का निर्णय किया है।

नयी दिल्ली। पश्चिम एशिया में जारी तनाव के मद्देनजर सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने फिलहाल ईरान के हवाई क्षेत्र में उड़ान नहीं भरने का निर्णय किया है।
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुये एयर इंडिया और उसकी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ईरान के ऊपर से उड़ान नहीं भरेंगे। संबंधित उड़ानों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है।
इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय ने सभी विमान सेवा कंपनियों को सलाह दी थी कि उनके विमानों को ईरानी हवाई क्षेत्र से गुजरते समय सावधानी बरतनी चाहिये।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि ईरान के हवाई क्षेत्र से बचने के लिए दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानों की अवधि 20 मिनट बढ़ जायेगी। मुंबई से आने-जाने वाली उड़ानों की अवधि 30 से 40 मिनट बढ़ेगी।
Next Story


