रायपुर में 7 जून से वायु सेना भर्ती रैली
भारतीय वायु सेना द्वारा वायु सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती रैली का आयोजन 7 से 10 जून तक इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा रायपुर में किया जाएगा....

रायपुर। भारतीय वायु सेना द्वारा वायु सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती रैली का आयोजन 7 से 10 जून तक इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा रायपुर में किया जाएगा। वायु सेना भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए समय सारणी निर्धारित की गई है।
भारतीय वायु सेना (सुरक्षा) पद के लिए 7 जून को टोकन वितरण, अंकसूची, प्रमाण पत्रों की सत्यापन, लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस परीक्षा, 8 मई को गु्रप डिस्कशन के लिए तिथि निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार भारतीय वायु सेना (पुलिस), ग्राउण्ड टेजंिनग इन्स्ट्रक्चर और ऑटो टेक्नीशियन के लिए 9 जून और शारीरिक फिटनेस परीक्षा एवं ग्रुप डिस्कशन के लिए 10 जून निर्धारित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वायु सेना भर्ती रैली से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाईट एयरमेन सलेक्शन डॉट जीओवी डॉट ईन पर अवलोकन किया जा सकता है। उक्त भर्ती रैली में भाग लेने हेतु पहले से आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं है।


