ऑपरेशन सिंदूर' में वायुसेना की सटीक कार्रवाई, विपक्ष के सवाल राष्ट्रविरोधी नहीं : उत्तम रेड्डी
तेलंगाना सरकार के मंत्री और वायुसेना से सेवानिवृत्त फाइटर पायलट उत्तम रेड्डी ने पहलगाम हमले के बाद सेना की कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' में वायुसेना की भूमिका की सराहना की

दिल्ली। तेलंगाना सरकार के मंत्री और वायुसेना से सेवानिवृत्त फाइटर पायलट उत्तम रेड्डी ने पहलगाम हमले के बाद सेना की कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' में वायुसेना की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि वायुसेना ने आतंकवाद के खिलाफ जो निर्णायक और साहसिक कार्रवाई की, वह देश के लिए गौरव का विषय है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में रेड्डी ने कहा कि मैं भारतीय वायुसेना को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने आतंकवादी ठिकानों पर सटीक प्रहार किया। उनकी बहादुरी, कुशलता और समर्पण को हम सलाम करते हैं। ऑपरेशन के पहले दिन ही नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, यह एक असाधारण उपलब्धि है। ऑपरेशन के तीसरे दिन जब पाकिस्तानी एयरबेस पर हमला हुआ, तब वायुसेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। भारतीय वायुसेना और थलसेना ने जिस तरह से देश की सीमाओं और आकाश की रक्षा की, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। हमारी सेना ने एक बेहद सुनियोजित और शानदार तरीके से देश की रक्षा की है।
वायुसेना में पायलट के तौर पर सेवा के दौरान मिग-21 और मिग-23 विमान उड़ाने का अनुभव रखने वाले रेड्डी ने बताया कि वह चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात रहे हैं। विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों का समर्थन करते हुए रेड्डी ने कहा कि सवाल पूछे जाने पर किसी को राष्ट्रविरोधी कहना पूरी तरह गलत है। यह कहना कि सवाल पूछने वाला राष्ट्रविरोधी है, बिल्कुल अनुचित है। विशेषकर उस परिवार को टारगेट करना, जिसने देश के लिए दो प्रधानमंत्रियों की कुर्बानी दी है, दुर्भाग्यपूर्ण है।
उत्तम रेड्डी ने राफेल विमान और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर भी बात की। रेड्डी ने कहा कि राफेल जैसे उन्नत लड़ाकू विमान देश की ताकत हैं और एस-400 प्रणाली ने वायु सुरक्षा को बेहद मजबूत किया है। हमारे पास एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम है और इसका भारत को 'ऑपरेशन सिंदूर' में बहुत फायदा हुआ। भारतीय हवाई सीमा की रक्षा बेहद प्रभावशाली तरीके से की गई।


