नक्सल क्षेत्र में तीन दिन से फंसे 78 मतदान कर्मियों को वायुसेना ने निकाला
तीन दिन से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 78 मतदान कर्मचारियों को कल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान कराने गए 38 मतदान केंद्रों के 78 मतदान कर्मियों को तीन दिन बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने आज बताया कि तीन दिन से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 78 मतदान कर्मचारियों को कल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में अब भी 14 मतदान कर्मी सुरक्षा बलों के कैंपों में फंसे हुए हैं, इन्हें आज बाहर निकाला जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से निकालने की योजना पहले से ही थी, परंतु बीते दो दिनों तक बस्तर में मौसम साफ नहीं था, इसलिए थोड़ी देर हुई। कल मौसम कुछ देर के लिए खुला। इस बीच करीब चार घंटे तक हेलिकॉप्टरों ने जंगल के कई फेरे लगाए और 78 कर्मचारियों को बाहर निकाला। शाम ढलने के बाद ऑपरेशन रोक दिया गया है। अब ज्यादा लोग बाकी नहीं हैं। जो अब भी अंदर हैं, वे सुरक्षाबलों के कैंपों में हैं और सुरक्षित हैं।


