वायुसेना ने पुलवामा हमले का ईंट का जवाब पत्थर से दिया : सदानंद
नेता सदानंद सिह ने पाकिस्तान के अन्दर घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के ठिकानों पर वायुसेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलवामा हमले का सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है

पटना। बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिह ने पाकिस्तान के अन्दर घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के ठिकानों पर वायुसेना की कार्रवाई की सराहना करते हुये आज कहा कि पुलवामा हमले का सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है।
श्री सिंह ने यहां कहा कि पाकिस्तान के अन्दर घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के ठिकानों पर वायुसेना की कार्रवाई की सराहना करते हुये आज कहा कि पुलवामा हमले का सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। उन्होंने कहा, “हम सेना को सलाम करते हैं।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्ष ने केन्द्र सरकार को हर कार्रवाई का खुला समर्थन दिया था। आज वायुसेना ने पुलवामा हमले का बदला लेकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
श्री सिंह ने कहा कि आतंकवाद समाज और हर देश के लिये नुकसानदायक है। पूरे विश्व को मिलकर इसके खात्मे के लिये कार्रवाई करनी चाहिये।


