श्रीनगर में अवामी इत्तेहाद पार्टी का धरना विफल
जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू के मुस्लिम समुदाय के प्रति एकजुटता जाहिर करने के लिए श्रीनगर में प्रेस इंक्लेव में धरना देने के अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के प्रयास को गुरुवार को विफल कर दिया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू के मुस्लिम समुदाय के प्रति एकजुटता जाहिर करने के लिए श्रीनगर में प्रेस इंक्लेव में धरना देने के अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के प्रयास को आज विफल कर दिया।
सीमांत कुपवाड़ा जिले के लैंगेट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और एआईपी प्रमुख शेख अब्दुल राशीद और उनके समर्थक प्रेस इन्क्लेव जाने के लिए एस के पार्क के में एकत्र होने लगे।
इस बीच जब एआईपी प्रमुख और अन्य पार्टी कार्यकर्ता स्थल पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की तो सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारियों के नहीं हटने पर पुलिस ने राशीद और कई अन्य एआईपी समर्थकों को हिरासत में ले लिया।
राशीद ने हिरासत में लेने से पहले आरोप लगाया कि नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) अध्यक्ष एवं सांसद फारुक अब्दुल्ला के जम्मू स्थित निवास पर सीआरपीएफ की गोली से मारे गये मुरफद शाह की हत्या योजनाबद्ध थी।
पुलिस ने कहा है कि मुरफद ने बलपूर्वक अब्दुल्ला के निवास में प्रवेश करने की कोशिश की थी जिसके बाद उसे गोली मारी गई थी। लेकिन उसके परिजन घटना की जांच की मांग कर रहे हैं।


