Begin typing your search above and press return to search.
यूपी में बड़ी ताकत बनकर उभरेगी एआईएमआईएम : ओवैसी
असदुल्लाह ओवैसी ने आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के चुनाव के बाद उनकी पार्टी एक बड़ी ताकत के रुप में उभरकर सामने आयेगी।
लखनऊ। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुल्लाह ओवैसी ने आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के चुनाव के बाद उनकी पार्टी एक बड़ी ताकत के रुप में उभरकर सामने आयेगी।
ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) चुनाव हार चुकी है। सपा-कांग्रेस गठबंधन के नेता अब हताशा भरी बातें कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “सपा मृत्युशैय्या पर है लेकिन अपनी पराजय के लिए वह मुझे दोष दे रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
” हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में मतदान किये जाने का फतवा जारी करने का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लाम में कोई धार्मिक गुरु नहीं होता, लेकिन मौलानाओं को किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने का हक है।
Next Story


